औरत बांझपन sterlity एलोपैथी व आयुर्वेदिक उपचार।



      बच्चे का ताल्लुक उसके माता-पिता(perants) की तन्दरुस्ती से है कभी इसकी वजह मर्द की कमजोरी और
खराबी होती है तो कभी औरत की कमजोरी होती है यहां मर्द बांझपन का जिक्र नहीं करेंगे औरत बांझपन का जिक्र करेगे ।
 
      लक्षण - पेदाइशी खराबियां , बच्चेदानी की आधी मोजुदगी या मुहं बन्द होना , नालियों का बन्द होना, हार्मोन्स की कमी, बच्चेदानी का वरम, रशोली, mc की खराबी, मोटापा , लिकोरिया, रहम का टल जाना या उल्ट जाना वगैरह इसके लक्षण होते हैं ।

      इलाज ‌‌‌‌‌ - अगर मर्द की खराबी जैसे हार्मोन्स की कमी वगैरह हो तो उसका इलाज मर्द बांझपन की तरह करें।Spermatorrhoea अज्ञात शुक्राणु का दृरुपयोग या जिरीयान
            औरत बांझपन के लक्षणों को पहचानें और सही लक्षणों को पहचानकर इलाज करें । अगर पैदाइशी नक्ष है तो इलाज मुमकिन नहीं। आरजी खराबियां जैसे बच्चेदानी की आधी मोजुदगी या मुहं बन्द होना , नालियों का बन्द होना, हार्मोन्स की कमी, बच्चेदानी का वरम, रशोली, mc की खराबी, मोटापा , लिकोरिया, रहम का टल जाना या उल्ट जाना वगैरह का इलाज इन अमराज के तहत करें हार्मोन्स की कमी हो तो इसको दुर करे हम यहां पर चंद बातें व नुस्खे लिख रहे हैं अगर औरतों में पेदाइशी नक्ष न हो तो जरूर इन नुस्खों से फायदा होगा।।
       1. अगर MC (menstruate cycle) समय पर नहीं आती हों या कम होती हो दर्द के साथ होती हो तो (Ovral L table या Femilon table) MC होने के पांच दिन बाद 21-दिन खिलाये  2-3 माह इस कोर्स को कराये इसके साथ एक हफ्ते में एक बार ( Proluton depot 250mg ) का इंजेक्शन लगाये ये इलाज 2-3 महीने तक जारी रखें इससे mc की खराबी दुर हो जायेगी और औरत औलाद के काबिल हो जायेगी।
        2. गर्भपती होने में अहम रोल सही मिलाफ का भी होता है पीरियड(mc) होने के 8-10 दिन बाद औरत का अण्डाणु बडी नाली से होता हुआ बच्चेदानी में पहुंचता है इन यानी दुसरे हफ्ते में मर्द की मनी औरत के अण्डाणु से मिल कर हमल (pregnent) होता है वरना औरत का अण्डाणु मुरदा होकर mc के खुन के साथ बहकर खत्म हो जाता है इसलिए ध्यान रखें कि mc होने के दुसरे हफ्ते10-11-12-13वे दिन मिलाफ करना हमल (pregnent ) करार पाने में कामयाब है।
      3.कभी बांझपन बड़ी नाली के बन्द होने या बच्चेदानी के मुंह बन्द होने से भी होता है ऐसे में इसकी जांच कराकर ओप्रेशन की साहिता से रुकावट दुर की जाती है।
     अगर माहवारी में कोई खराबी न हो तो अण्डाणु की पेदाइश को बढ़ाने वाली गोलियां (tablet) जैसे (clomid 50mg या fertogard 50mg ) इनमें से एक गोली माहवारी होने के बाद 5 दिन खिलाये अण्डाणु तेजी से बढाती है हर महीने सिर्फ पांच दिन तक ये गोली 3 माह खिलाये ।।
           ‌‌‌‌‌‌   
                           आयुर्वेदिक नुस्खा
1.रईस दरख़्त पिपल ।
2.शोलन्गी जावित्री ।
3.इलाइची खुर्द ।
4.मिश्री ।
  सभी को 50-50gm लेकर बारिख पीस लें 3-3 gm सुबह-शाम औरत व मर्द दोनों को खिलाये।

Comments

Popular posts from this blog

Eterna MD use in Hindi कारण मात्रा उपयोग।

Emeset use in Hindi